Monday, 13 February 2017

वेलेंटाइन डे भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत को याद करें


अब भारत में भी 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे धूमधाम से मनाया जाता है। प्रेमी-प्रेमिकाओं को लगता है कि 14 फरवरी का दिन प्यार का इजहार करने वाला है, इसलिए स्कूल-कॉलेज में पढऩे वाले विद्यार्थी या फिर दफ्तरों में काम करने वाले युवा एक दूसरे को वेलेंटाइन डे का गिफ्ट देते हैं। असल में 14 फरवरी का दिन बहुराष्ट्रीय कंपनियों का माल बेचाने का दिन है।

जिस तरह से भारत में वेलेंटाइन डे को मनाने का चलन हुआ है, उससे विभिन्न कंपनियां अपना करोड़ों रुपए का माल बेच रही हैं। वैसे भी वेलेंटाइन डे जैसे कृत्य हमारी सनातन संस्कृति के खिलाफ हैं। सब जानते हैं कि भारत के इतिहास में 14 फरवरी का दिन इसलिए भी महत्त्व रखता है कि भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जैसे क्रांतिकारियों को लाहौर की अदालत ने आज ही के दिन मौत की सजा सुनाई थी।
देश के युवाओं को पश्चिम की संस्कृति का वेलेंटाइन डे मानने की बजाए हमारे क्रांतिकारियों की शहादत को याद करना चाहिए। यदि देश भक्त लोग फांसी के फंदे पर नहीं झुलते तो आज हम वेलेंटाइन डे भी नहीं मना पाते। अच्छा हो 14 फरवरी को युवापीढ़ी अपने माता-पिता की सेवा करने का संकल्प लें होटल, रेस्टोरेंट, रिसोर्ट आदि में जाकर प्यार मोहब्बत की बातें करने से कुछ भी हांसिल नहीं होगा।

No comments:

Post a Comment

आप सभी जरूर पढें ...  आर्मी कोर्ट रूम में आज एक केस अनोखा अड़ा था! छाती तान अफसरों के आगे फौजी बलवान खड़ा था!! बिन हुक्म बलवान तूने ...